ख़्वाबों की इत्रदानी है,
मोहब्बत जावेदानी है!
चुगलियां करती है दुनिया,
उसको रीत निभानी है!
तुम पे कितनी फबती है,
ये जो मेरी निशानी है!
दोनों अक्सर कहते थे,
हम को प्रीत निभानी है!
हँसती आँखों में आँसू है,
ये एक अलग कहानी है!
भूल गये हो नाम भी मेरा?
खै़र,छोड़ो बात पुरानी है!
#Nkpenning